Advertisement

AP SSC 10वीं बोर्ड: नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्‍ट...

AP SSC कक्षा 10 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. ऐसे चेक करें...

7 लाख से ज्‍यादा ने दी है परीक्षा 7 लाख से ज्‍यादा ने दी है परीक्षा

करीब 7 लाख छात्र AP SSC कक्षा 10 रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उनका इंतजार खत्‍म हुआ और ये रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. 

आंध्र प्रदेश बोर्ड यानी AP SSC ने कक्षा 10 (रेगुलर और प्रावइेट) का रिजल्‍ट जारी करते हुए सूचना दी है कि इस बार परीक्षा में 6,44,961 छात्र शामिल हुए थे. इसमें लड़कों की संख्‍या 3,36,801 थी जबकि 3,08,160 लड़कियां थीं. परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की गईं थीं.

Advertisement

केरल SSLC: कक्षा 10 रिजल्‍ट घोषित, यहां चेक करें...

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- ऊपर बताए गए ऑफिशियल लिंक पर जाएं.
- अब रिजल्‍ट पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर डालें.
- सब्मिट करें. आपको रिजल्‍ट दिखाई देगा उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

अगर Pune University में चाहिए एडमिशन, तो यहां जानें हर डिटेल...

आंध्र प्रदेश बोर्ड के बारे में
इसे 1971 में स्‍थापित किया गया. इसे BIEAP के नाम से भी जाना जाता है. ये देश का पहला ऐसा राज्‍य है, जिसने 10+2+3 पैटर्न को अपनाया. ज्‍यादा जानकारी के लिए आप आंध्र प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement